सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र सांसदों के माध्यम से विद्यालय के लिए प्रधानमंत्री एवं उसकी मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष नीरज वैश्य एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान ने की। प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री एवं समस्त छात्र सांसदों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं कोषाध्यक्ष नीरज वैद्य ने सभी नव पदाधिकारी को उनके पद की गरिमा एवं उनके विद्यालय एवं समस्त छात्र-छात्राओं के प्रति कर्तव्य का बोध कराया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :