Visitors have accessed this post 186 times.
हाथरस । पत्रकार हितों के लिए समर्पित प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष उमाशंकर जैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी राहुल पांडेय से कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में मुलाकात कर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यह वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी।
अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राजकीय मेला श्री दाऊजी महाराज में पत्रकार शिविर के जीर्णोद्धार, पत्रकारों के लिए दीर्घा निर्माण, संयोजकों के चयन में स्वच्छ छवि के व्यक्तियों की नियुक्ति, पत्रकार सुरक्षा के निर्देश, प्रेस क्लब हेतु भूमि आवंटन, तथा पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड की मांग की गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मेला श्री दाऊजी महाराज में पत्रकारों के लिए शिविर की स्थापना वर्ष 2003 में तत्कालीन जिलाधिकारी व वर्तमान प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वारा की गई थी। उस समय प्रेस क्लब अध्यक्ष स्व. लालता प्रसाद जैन थे। उनके निधन के बाद से यह शिविर वर्षों से उजड़ा हुआ है, जिसकी मरम्मत कर उसमें पंडाल, कुर्सियां, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र कराई जानी चाहिए।
इसके अतिरिक्त, ज्ञापन में मेला पंडाल के सामने पत्रकारों और छायाकारों के लिए बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था और इंटरनेट सुविधा की आवश्यकता जताई गई। वर्तमान में कवरेज के दौरान पत्रकारों को खासी असुविधा होती है। साथ ही, पत्रकारों के प्रवेश को लेकर भी कई बार असहज परिस्थितियाँ उत्पन्न होती हैं, जिससे पत्रकारों और प्रशासन के बीच संबंधों में कटुता आने की संभावना बन जाती है।
ज्ञापन में इस बात पर भी ध्यान दिलाया गया कि मेला कार्यक्रमों के संयोजकों का चयन पारदर्शिता से किया जाए। ऐसे व्यक्तियों को संयोजक न बनाया जाए जिनकी छवि प्रशासन में संदिग्ध हो, और जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए चंदा इकट्ठा कर आयोजन करते हैं। अलीगढ़ की नुमाइश का उदाहरण देते हुए बताया गया कि वहां संयोजक बिना चंदा लिए कार्यक्रम कराते हैं।
इसके साथ ही, पत्रकारों से जुड़े विवाद या घटनाओं की जांच हेतु कमेटी बनाए जाने की मांग की गई जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष को भी शामिल किया जाए, ताकि निष्पक्षता बनी रहे। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भी जिलाधिकारी से निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया।
प्रेस क्लब भवन के लिए अब तक कोई भूमि आवंटित नहीं हुई है, जबकि जनपद को बने हुए 28 वर्ष से अधिक समय हो चुका है। भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग को दोहराया गया, जिससे क्लब की गतिविधियाँ संगठित रूप से संचालित हो सकें।
स्वास्थ्य सुरक्षा के अंतर्गत श्रमजीवी पत्रकारों के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड जारी करने की मांग भी प्रमुखता से की गई। जिलाधिकारी ने इस मांग पर सहमति जताते हुए कहा कि जल्द ही कलक्ट्रेट परिसर में एक विशेष कैंप लगाकर पत्रकारों की सूची के अनुसार कार्ड बनवाए जाएंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. बसंत अग्रवाल, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष चौधरी सहित वरिष्ठ पत्रकार राजदीप तौमर, पुष्कर कुमार, रीतेश वार्ष्णेय बॉबी, पुनीत उपाध्याय, ब्रजेश मिश्र, शुभम गुप्ता, जिनेन्द्र जैन, आशीष सेंगर, उमाकांत पुढीर, पुलकित जैन, शैलेन्द्र कुमार सिंह, उमाकांत कुलश्रेष्ठ, रंजीत कुमार, शोभित कुमार शर्मा, डॉ. योगेश शर्मा, मोनू कुरैशी आदि उपस्थित रहे।