Visitors have accessed this post 80 times.

हाथरस : शासन के आदेश और जिलाधिकारी महोदय द्वारा आगामी त्यौहार रक्षाबंधन की दृष्टिगत निरीक्षण व नमूना कार्रवाई तेज कर दी है सहायक आयुक्त खाद्य दो रणधीर सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता की नेतृत्व एवं निर्देशन में अभियान चलाकर कुल 6 नमूने संग्रहित किए गए l ओढ़पुरा तिराहे स्थित न्यू संतोष मिष्ठान भंडार की मिठाई की दुकान से गुलाब जामुन और लॉज का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया l मुरसान स्थित रामू मिष्ठान भंडार से घेवर, श्याम मिष्ठान भंडार से कलाकंद, पंकज मिठाई वाला के यहां से घेवर और भानु मिष्ठान भंडार से घेवर नमूना जांच हेतु लिया गया l मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और सभी छ नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं l अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जाएगीl खाद्य सचल दल में डॉ विकास कुमार, करतार सिंह, ओमकार कुशवाहा और सुरेन्द्र कुमार गोंड उपस्थित रहे l

INPUT – BUREAU REPORT