Visitors have accessed this post 211 times.

हसायन, हाथरस के ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य दीपक सेंगर के नेतृत्व मे NCERT, नई दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों में सीखने की रुचि, रचनात्मकता और जिज्ञासा विकसित करना है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान NCERT के डॉ. अमरेंद्र पी. बेहरा, संयुक्त निदेशक, केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET) व प्रोफेसर टी के राव ने शिक्षकों को यह सिखाया कि किस प्रकार छोटे बच्चों के लिए शिक्षा को खेल, गतिविधियों, कहानियों और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से अधिक रोचक और प्रभावशाली बनाया जा सकता है। इससे न केवल बच्चों का पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ेगा, बल्कि वे समझने, सोचने और प्रयोग करने की क्षमता भी विकसित करेंगे।
सत्र के बाद सभी शिक्षकों को सीआईईटी (CIET) का शैक्षणिक भ्रमण भी करवाया गया, जहाँ उन्होंने ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो, AR व VR लैब्स, लाइव वीडियो प्रोडक्शन यूनिट, PM E-विद्या चैनल और NCERT के अत्याधुनिक स्टूडियो का अनुभव किया। यह शिक्षकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
प्रधानाचार्य श्री दीपक सेंगर ने कहा कि –
“नई शिक्षा नीति बच्चों को केवल किताबों तक सीमित न रखकर उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और वास्तविक जीवन कौशल से जोड़ने पर बल देती है। ‘जादुई पिटारा’ जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करते हैं, जिससे वे विद्यार्थियों के भविष्य को और उज्ज्वल बना सकें।”
विद्यालय प्रबंधन से डायरेक्टर सेठ श्री ओम प्रकाश यादव जी तथा मैनेजर श्री सुभाष यादव जी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि OMB International School निरंतर ऐसे प्रयास करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके और वे आने वाले समय की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें।
यह प्रशिक्षण न केवल विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को और सशक्त बनाएगा, बल्कि विद्यार्थियों को आनंदमय, रचनात्मक और प्रयोगात्मक शिक्षा प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
इस प्रशिक्षण में विद्यालय के 17 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इनमें –
रेनू गुप्ता, विवेक शर्मा, प्रियंका शर्मा, दया शर्मा, पूजा सिंह, डिम्पल गहलोत, छाया कुमारी, सुषमा कुशवाहा, कल्पना सेंगर, माधुरी कुमारी, मोहम्मद हसीन, हिमांशु सारस्वत, आकांक्षा सेंगर, ऋतुराज मैम, हेमा शर्मा और पुनीत उपाध्याय शामिल रहे।

INPUT – YATENDRA PRATAP