Visitors have accessed this post 172 times.

हाथरस : पर्वों की परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को स्थापित करने हेतु दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में आज दिनांक 27अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विशेष गणेश स्थापना एवं पूजा- अर्चना का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल एवं कोर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मंत्रोच्चार के साथ विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
तत्पश्चात समस्त शिक्षकगणों ने गणेश स्तुति गाकर पूजा-अर्चना की, साथ ही सभी ने सुंदर भजनों की भक्तिमय प्रस्तुतियां देकर आनंद का अनुभव किया और विद्यालय के वातावरण को भक्ति से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए, अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि गणेश जी की पूजा से घर-परिवार में सुख, समृद्धि और ज्ञान का संचार होता है। उनके प्रत्येक अंग अच्छे गुणों का प्रतीक हैं और उनकी भक्ति से जीवन में ऊर्जा तथा सकारात्मकता का संचार होता है।
विद्यालय परिसर गणेश उत्सव की पावन धूम से गूंज उठा और सभी के हृदयों में आध्यात्मिक आनंद का संचार हुआ।