Visitors have accessed this post 42 times.

हाथरस। विनायक इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता भगवान गणेश का पूजन कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य और स्वागत भाषण से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आनंद और उत्साह से भर दिया। तत्पश्चात विद्यालय की उप-प्राचार्या महोदया श्रीमती करीना तायल ने विद्यार्थियों को भगवान गणेश के जन्म की कथा तथा मूषक के उनके वाहन बनने की रोचक कहानी सुनाई, जिससे बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ प्रेरणा भी मिली। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री के.के. चौधरी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणेश चतुर्थी के महत्व पर प्रकाश डाला और जीवन में भगवान गणेश के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। अंत में सभी ने सामूहिक रूप से गणेश आरती की और पूरे विद्यालय प्रांगण में “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया” के गगनभेदी जयकारे गूँज उठे। विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्या एवं समस्त स्टाफ ने इस अवसर पर सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दीं और विद्यार्थियों को भगवान गणेश के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।