Visitors have accessed this post 77 times.
सिकंदराराऊ : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हाथरस एवं अलीगढ़ जिले में स्थित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध विद्यालयों ने प्रतिभाग़ किया। प्रतिभाग़ करने वाले विद्यालयों की संख्या 11 एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की संख्या 250 रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के छवि चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ विष्णु सक्सेना, प्रबंधक विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज वैश्य एवं मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी देवेंद्र राघव, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान , निरंजन लाल प्रताप सिंह चौहान, देवेश समाधिया, लोकेंद्र नाथ शर्मा, संकुल प्रमुख घनश्याम सिंह, सह संकुल प्रमुख बालकृष्ण आदि उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में गीता गीत में गौरी, प्रियंवदा, धीरू वर्मा, मूर्ति कला राजेंद्र मोहन सक्सैना,, पत्रवाचन, लोक नृत्य साधना , श्वेता , कथाकथन देवकीनंदन, वीरेंद्र सिंह, अंताक्षरी में प्रताप , रेनू सिंह आदि उपस्थित रहे । संस्कृति महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाल वर्ग की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान संस्कृत प्रश्न मंच में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ, कथा कथन में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर आगरा मार्ग हाथरस, गीता गीत में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ, अंताक्षरी में लेबर कॉलोनी हाथरस, मूर्ति कला में आगरा मार्ग हाथरस, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान गोंडा मार्ग अलीगढ़, तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान सी वी गुप्ता विद्यापीठ, स्वरचित काव्य पाठ में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदरा राव, मूर्ति कला में सिकंदरा राव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं तरुण वर्ग में तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान खैर रोड अलीगढ़, स्वर रचित काव्य पाठ में अतरौली अलीगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल चौहान ने सभी प्रतिभागियों एवं व्यवस्था में सहयोग करने वाले आचार्य एवं आचार्याओं आभार व्यक्त किया एवं आगामी प्रांतीय प्रतियोगिताओं हेतु और अधिक तैयारी करने एवं विजित होने की शुभकामनाएं दी।
INPUT – VINAY CHATURVEDI