Visitors have accessed this post 232 times.

सिकंदराराऊ : एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में मद्य निषेध विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को दौड़ प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी एवं उप क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी भूपेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे गए।
दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अनूप धनगर ने पहला, रवि शर्मा ने दूसरा एवं अजय कुमार ने तीसरा तथा आदर्श ने चौथा स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में चाहत पाठक ने पहला, प्राची ने दूसरा, दीक्षा ने तीसरा एवं आरती ने चौथा स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक मित्रेश चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में उप क्षेत्रीय मध्य निषेध अधिकारी आगरा क्षेत्र भूपेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया। उप क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी भूपेश कुमार सिंह ने कहा कि मानव समाज में मादक पदार्थों के सेवन से शरीर स्वस्थ नहीं रह सकता। परिवारिक व सामाजिक विघटन होने से आर्थिक क्षति के साथ परिवार की उन्नति में नशा बाधक बनता है। छात्र-छात्राओं व समाज के लिए स्मार्टफोन वरदान सिद्ध होने के साथ ही दुरुपयोग करने पर अभिशाप भी बन रहा है। यह नशा समाज के लिए घातक हो गया है। सभी छात्र-छात्राएं अपने परिवार एवं आस पड़ोस में नशा के खिलाफ लोगों में जागरूकता लेकर आए और नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर एक स्वस्थ और सुंदर भारत का निर्माण करें। तंबाकू एवं शराब तथा अन्य प्रकार के सभी नशा शरीर को गंभीर बीमारियों से ग्रसित कर देते हैं जिससे बहुत से लोगों की मृत्यु अल्प आयु में ही हो जाती है ।
स्कूल के डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा कि समाज में अत्यधिक आक्रामकता पैदा करने वाला नशा हिंसा को जन्म देता है। स्वास्थ्य बिगाड़ने के साथ मानसिक रोगी बना देता है। जिससे नशा करने वाला व्यक्ति परिवारिक पहचान न करते हुए विकास को गति प्रदान नहीं कर पाता। परिवार, मित्र, समाज के साथ खुद को भी नशा मुक्त का संकल्प लेकर जन जागरण अभियान चलाकर मानव जीवन को स्वस्थ व सुरक्षित रखने का कर्तव्य समाज के हर व्यक्ति में चेतना जागृत करना चाहिए।
प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए युवाओं को आगे होना होगा। छात्र-छात्राएं खुद के साथ अपने परिवार व आसपास के लोगों को नशे से बचाने का काम कर सकते है।
प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति महाअभियान चलाने की जरुरत है। यहां तंबाकू, बीडी, सिगरेट, शराब व अन्य मादक पदार्थों की गिरफ्त में युवा पीढ़ी फंसती जा रही हैं। जिससे उनका परिवार गरीब होता जा रहा है। उनके बच्चे अशिक्षित होकर समाज में उपहास का कारण बनते हैं। जन जागरण के जरिए नशे से होने वाले नुकसान को बताया जा सकता है।
इस अवसर पर रुकमपाल सिंह, अनंत देव चतुर्वेदी, शक्तिपाल सिंह ,जसवंत सिंह ,बंटी यादव, ऋषिपाल सिंह, अवनेंद्र पाल सिंह, रोहित कुमार, ऋषभ शर्मा , सुमित यादव आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI