Visitors have accessed this post 27 times.

सिकंदराराऊ : प्रांतीय मेला श्री दाऊजी महाराज हाथरस के रिसीवर शिविर में हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर की अध्यक्षता तथा संयोजक देवेंद्र दीक्षित शूल के संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा निवृत एडिशनल कमिश्नर देवेंद्र दीक्षित जयपाल सिंह चौहान एवं दवा व्यवसायी देवेंद्र राघव , डॉ प्रदीप रघुनंदन एवं समन्वयक संदीप सक्सेना ईओ सिकंदराराऊ तथा
हिंदी विद्वानों में डॉ राकेश सक्सेना, डाॅ अंजीव अंजुम रहे । वहीं हिंदी सेवियों में धर्मेंद्र शर्मा , श्याम बाबू चिंतन आदि रहे। सहसंयोजकों देवेश सिसोदिया, प्रमोद विषधर व कुमार शिव संभव ने अतिथियों का सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र, हिंदी शब्दकोश व मेडल एवं पेन आदि देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर ने वक्तव्य के अलावा कुछ पंक्तियां इस प्रकार पढ़ीं – उठो साथियों निज धर्म बिक न जाए । बहनों जगो निज शरम बिक न जाए । यही आरजू है मेरी कविगणों से कि सब कुछ बिके पर कलम बिक न जाए ।
नोएडा से पधारे डॉ राकेश सक्सेना ने हिंदी पर सार गर्भित वक्तव्य दिया वहीं उनकी दो पंक्तियां – मेरे भारतवर्ष की हिंदी है सिरमौर। मानस पावन ग्रंथ सा मिला न जग में और।
संयोजक देवेंद्र दीक्षित शूल ने कहा- कि हम सभी को हिंदी की उपेक्षा सहन नहीं करनी चाहिए। अपनी भाषा, अपनी संस्कृति है तब तक ही देश बचा है।
वहीं राणा मुनि प्रताप सिसोदिया ने पढ़ा -जागो सोने का समय नहीं हम तुम्हें नहीं सोने देंगे।
श्री राम कृष्ण के भारत के कमजोर नहीं होने देंगे।
वहीं आगरा से पधारे धर्मेंद्र शर्मा ने पढ़ा – हो चमन में अमन ना कहीं दंगा मिले।
अन्य उपस्थित विशिष्ट जनों में अतुल आंधीवाल, डॉ शिवेन्दु दीक्षत, ऋतिक पंडित , लकी मोहन वार्ष्णेय, रविकांत यादव व सहस्त्रानंद भारद्वाज व ज्ञानी सिसोदिया, डाॅ सुधा शर्मा आदि रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI