Visitors have accessed this post 32 times.
सिकंदराराऊ के उत्तर प्रदेश में ड्रोन कैमरों के उड़ाने पर लगी रोक को पुनः प्रारम्भ कराने हेतु सिकंदराराऊ फोटोग्राफर समिति के समस्त फोटोग्राफरों ने जिलाधिकारी हाथरस, उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ, क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ और कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन दिए। जिसमें समिति के फोटोग्राफर ग्रुप द्वारा ड्रोन कैमरों को शादी पार्टी आदि प्रोग्रामों में उड़ाने की मांग की गई है। फोटोग्राफरों ने कहा कि हम अपने जीवन यापन के लिए प्रोग्रामों में ड्रोन कैमरा उड़ाएंगे। यदि कोई फोटोग्राफर कानूनी उल्लंघन करके ड्रोन कैमरा उड़ाता पाया जाए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएं। उपाध्याय स्टूडियो संचालक ने कहा कि हम लोगों के काम का अब नवदुर्गा से सीजन शुरू होने वाला है ड्रोन कैमरों पर रोक लगी हुई है ये हटाई जाय। ग्लोबल मिक्सिंग लैब संचालक ने कहा कि ड्रोन उड़ने को लेकर हर जगह डर का माहौल बना हुआ है, सभी ड्रोन कैमरा वाले फोटोग्राफरों में डर है कि कोई ड्रोन कैमरा को उड़ता देख डर गया तो हमारे ड्रोन कैमरा को क्षति पहुँचा सकता है। बलदाऊ स्टूडियो संचालक ने कहा कि ड्रोन कैमरे की कीमत डेढ़ लाख से ऊपर होती है यदि किसी ने ड्रोन कैमरा उड़ते वक्त तोड़ दिया तो हमारी पूरे साल की कमाई मिट्टी में मिल जाएगी। देशमुख स्टूडियो संचालक ने कहा कि ड्रोन उड़ने की अफ़बाह गांवों में बहुत फैली हुई है हमें डर है कि यदि ग्रामीणों ने हमारा ड्रोन कैमरा उड़ाते वक्त पकड़ लिया तो बहुत बुरी तरह मारेंगे और पुलिस आएगी तब तक तो हम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुके होंगे।
इसी तरह सभी फोटोग्राफरों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। ज्ञापन देने में चौहान स्टूडियो, आर के स्टूडियो, चंचल स्टूडियो, श्याम स्टूडियो, रोहित स्टूडियो, राज स्टूडियो, राज श्री स्टूडियो, राहुल स्टूडियो, देवा स्टूडियो, शेखर स्टूडियो, शर्मा फोटोग्राफी, चंचल स्टूडियो, चन्देल स्टूडियो, प्रतीक स्टूडियो, नव्या स्टूडियो आदि उपस्थित रहे।
इसी तरह सभी फोटोग्राफरों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। ज्ञापन देने में चौहान स्टूडियो, आर के स्टूडियो, चंचल स्टूडियो, श्याम स्टूडियो, रोहित स्टूडियो, राज स्टूडियो, राज श्री स्टूडियो, राहुल स्टूडियो, देवा स्टूडियो, शेखर स्टूडियो, शर्मा फोटोग्राफी, चंचल स्टूडियो, चन्देल स्टूडियो, प्रतीक स्टूडियो, नव्या स्टूडियो आदि उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI

