Visitors have accessed this post 162 times.
हाथरस : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिलाधिकारी हाथरस के निर्देशों के अनुपालन में 29 सितंबर 2025 को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की।
सहायक आयुक्त खाद्य-2 रणधीर सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में सादाबाद तहसील क्षेत्र स्थित भारत डेरी और राधिका मिष्ठान भंडार से पनीर के नमूने लिए गए। वहीं सिकंदराऊ तहसील में अवधेश कुमार की पनीर डेयरी से भी पनीर का नमूना जांच हेतु लिया गया।
इसके अलावा अलीगढ़ रोड स्थित बांके बिहारी डेयरी से दूध का नमूना, नगरिया के विष्णु कुमार से दूध का नमूना और कैलोरा चौराहे पर अशोक कुमार से दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया।
साथ ही एस.एस. मार्ट हाथरस से कुट्टू के आटे का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। कुल 7 नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद की जाएगी। टीम में यदुवीर सिंह, पारुल सिंह, ओंकार कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार गौड़, करतार सिंह और डॉक्टर विकास भी मौजूद रहे।
INPUT – BEAURO REPORT











