Visitors have accessed this post 293 times.
हाथरस : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से संबद्ध भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला दिनांक 28 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आगरा मार्ग हाथरस में आयोजित किया गया।इस विज्ञान मेले में सात जनपदों से आए लगभग 230 भैया-बहिनों ने सहभागिता की। प्रतिभागियों ने बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग में प्रदर्श विज्ञान, प्रयोग, पत्र वाचन और प्रश्न मंच जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री शहरिशंकर जी, प्रदेश निरीक्षक यशवीर सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश द्विवेदी, प्रांतीय विज्ञान प्रमुख नरेंद्र दत्त शर्मा, विद्यालय अध्यक्ष शरद तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रबंधक अनिल जी तथा प्रधानाचार्य देवेश कुमार समाधिया की विशेष उपस्थिति रही।
प्रतियोगिताओं के संचालन व प्रबंधन में प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह, महेश चंद दुबे, भवनाथ झा सहित कई विद्वानों और शिक्षकों का सहयोग रहा।
वहीं डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ. आर.एन. सिंह सहित विशेषज्ञों की टीम ने सुबह से शाम तक निरीक्षण कर प्रतिभागियों को स्थान प्रदान किए।

INPUT – BEAURO REPORT










