Visitors have accessed this post 227 times.
हसायन कोतवाली मे कंडम वाहनों की न्यायालय के आदेश पर एसडीएम और सीओ की उपस्थिति में नीलामी की गई। आखिरी नीलामी तीन लाख दस हजार रुपए में छुट्टी जो सिकंदरा राऊ की फॉर्म द्वारा लिया गया।
हसायन कोतवाली में मंगलवार की दोपहर एसडीएम सिकंदरा राव संजय कुमार और क्षेत्राधिकार जे एन अस्थाना थानाध्यक्ष हसायन ललित कुमार शर्मा की उपस्थिति में न्यायालय के आदेश पर कंडम वाहनों की नीलामी की गई। जिसमें 35 दो पहिया वाहनों को नीलाम किया गया।उक्त वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया में जनपद हाथरस व गैरजनपदों के कुल 33 ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया । नीलामी प्रकिया के दौरान ठेकेदार आविद पुत्र नकी मोहम्मद , (आविद एंड कम्पनी ) द्वारा अधिकतम बोली 3,10000/- रूपये लगाये जाने पर नीलामी प्रकिया उसके हक में पूर्ण की गई । नीलामी प्रकिया से प्राप्त 3,10000/- (तीन लाख दस हजार रूपये) के राजस्व की धनराशि को नियमानुसार कोषागार में जमा किया जायेगा ।

INPUT – YATENDRA PRATAP











