Visitors have accessed this post 29 times.

सिकंदराराऊ : थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से थाना सिकन्द्राराऊ पर जनसुनवाई की गयी । जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक शुभेन्दु गोपाल, क्षेत्राधिकारी सिकन्दाराऊ जेएस अस्थाना, थाना प्रभारी सिकन्द्राराऊ, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । इस दौरान 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए ।
इसी क्रम में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों, अपने-अपने थानों पर जनसुनवाई की गई । जनसुवाई के दौरान आये हुए फरियादियों को समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI