Visitors have accessed this post 37 times.

हाथरस से बड़ी खबर — सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस के मृतक परिचालक अर्जुन सिंह का गायब बैग बरामद कर लिया। बैग में मिले समान और नगदी ₹35,260 रुपए को एआरएम अलीगढ़ और हाथरस की उपस्थिति में डिपो प्रभारी मंगेश कुमार को विधिवत सुपुर्द किया गया। पुलिस की यह पहल चर्चा का विषय बनी हुई है।

INPUT – DEV PRAKASH