Visitors have accessed this post 23 times.
हाथरस के सादाबाद में राजकीय महाविद्यालय कुरसण्डा में मिशन शक्ति फेज-05 के तहत 12 नवंबर 2025 को महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवेंद्र कुमार गौतम के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत दंत सुरक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ा विशेष सत्र आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसण्डा की दंत चिकित्सा टीम द्वारा संपन्न हुआ।
टीम ने विद्यार्थियों को दांतों की सफाई, दांतों से जुड़ी बीमारियों, उनसे बचाव के उपाय और गुटखा-तंबाकू जैसी चीजों से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने चिकित्सकों से अपने सवाल पूछे और दंत स्वास्थ्य से जुड़ी कई नई बातें सीखीं। कुल 35 छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. नीरा तोमर, डॉ. संजय शर्मा और अश्वनी सिंह मौजूद रहे।

INPUT – RANJEET KUMAR











