Visitors have accessed this post 40 times.
हाथरस जंक्शन में बाल दिवस के मौके पर मानसिक मंन्द वृध्दि दिंव्याग सशक्तिकरण सेवा संस्था द्वारा संचालित सी एल विशेष दिंव्याग आसृह गृह सह पृसिक्षण केन्द्र नई बस्ती रामपुर हाथरस द्वारा वन्दे मातरम गायन वादन आयोजित सरस्वती वाल विधा इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि राजेश कुमार कुरील परियोजना निदेशक हाथरस भारत केशरी रामेश्वर यादव राम गोपाल दीक्षित जिला दिंव्याग जन सशक्तिकरण अधिकारी स्मृति गौतम के नेतृत्व मे किया गया । जिसमे संस्था के अध्यक्ष योगेश कुमार यादव व पदाधिकारी व कर्म चारियो का पुर्ण सहयोग रहा सन्तोष तोमर, नीलेश गुप्ता,अवशेक यादव, लक्ष्मण शर्मा, कपिल राकेश तोमर, निर्भय गुप्ता, शशि महेश्वरी, रामसिंह यादव गीता शर्मा, अमित कुमार जितेंद्र कुमार ग्यानेन्दृ कुमार आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
INPUT – DEV PRAKASH











