Visitors have accessed this post 48 times.
सिकंदराराऊ : पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में तत्परता से कार्यवाही करते हुए 8 वर्ष की बच्ची के अपहरण की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण करते हुये 20 घण्टे के अंदर 1 अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है तथा अपह्रत बच्ची को सकुशल जनपद एटा से बरामद किया। परिजनों ने पुलिस का “धन्यवाद” किया।
अवगत कराना है कि दिनाँक 07.12.2025 को थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी कि मेरे पडोसी के घर पर पूर्व से कार्य कर रहे व्यक्ति पूरन पुत्र सतीश निवासी नगला खंजी थाना सोरो जनपद कासगंज जो कार्य छोड कर चला गया था गाँव में आया एवं मेरी पुत्री उम्र करीब 8 वर्ष को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है । इस सूचना पर थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व मे 10 पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा एसओजी व सर्विलास टीम को बच्ची की सकुशल बरामद कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा स्वंय टीमो की ब्रीफिंग की गयी तथा लगातार म़ॉनिटरिंग की गयी।तत्पश्चात पुलिस टीमों द्वारा अपहृत बच्ची की फोटो को लेकर आसपास के ग्राम, मोहल्लों में ले जाकर लोगों से उसके बारे में पूछताछ की गई । इसी क्रम में बस स्टैंड, बाजार आदि स्थानों में भी बच्ची की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये एवं बच्ची व अपहृतकर्ता के फोटो विभिन्न व्हाटसएप्प ग्रुप आदि में प्रसारित कर सोशल मीडिया की मदद से बच्ची को खोजने एंव अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के अथक प्रयास किये गये ।
इसी क्रम में गठित 4 पुलिस टीमों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन करते हुये पीछा करने हेतु लगाया गया तथा सर्विलांस सैल एंव टेक्निकल इनपुट आदि के माध्यम से जानकारी एकत्र की गयी।टेक्निकल इनपुट व सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन आदि के माध्यम से अहपर्ता की सोरों जनपद कासगंज जाने की सूचना प्राप्त हुई तत्पश्चात 2 पुलिस टीमो को कासगंज भेजा गया । जनपद कासंगज में पुलिस टीमो द्वारा सोरों में चल रहे मेले में गहनता से फोटो के माध्यम से लोगो से जानकारी की गयी । जिसके उपरान्त सर्विलॉस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन जनपद एटा में प्राप्त हुई तत्कला 2 टीमो को जनपद एटा भेजा गया । जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाह व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन,सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचनाओं के संकलन के फलस्वरूप अपहृत हुई बच्ची को एटा बार्डर से सकुश बरामद किया गया तथा अभियुक्त पूरन पुत्र सतीश निवासी नगला खंजी थाना सोरो जिला कासगंज को गिरफ्तार किया गया । इसके उपरान्त अपहृत बच्ची के परिवारिजनो को थाने बुलाकर बच्ची को मेडीकल परीक्षण हेतु अस्पलात भिजवाया गया।
पुलिस के इस सराहनीय कार्य की शहर-वासियों एंव परिवारीजनों व ग्राम वासियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है तथा परिजन द्वारा बच्ची को सकुशल अपने संरक्षण में लेकर मेडीकल हेतु ले जाया गया ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











