Visitors have accessed this post 18 times.

मुरसान (हाथरस) : कस्बा मुरसान क्षेत्र के गांव सुरतिया में मारपीट और महिला से अभद्रता का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सुरतिया निवासी सुनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे गांव के ही कुछ बच्चों ने शरारत करते हुए उनके घर का कंडा तोड़ दिया। जब उन्होंने बच्चों को फटकार लगाई, तो इसी बात से नाराज होकर कुछ देर बाद गांव के ही कई लोग एक राय होकर लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए।
आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसते ही गाली-गलौज की, विरोध करने पर सुनीता देवी के साथ मारपीट की गई और एक आरोपी महिला को छोड़कर अन्य ने अश्लील हरकतें कीं। शोर सुनकर पीड़िता को बचाने आईं उनकी जिठानी फूलवती, जयवीर सिंह और सोनवीर सिंह के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे सभी को चोटें आई हैं।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।