Visitors have accessed this post 57 times.

सासनी (हाथरस)। विद्युत विभाग द्वारा बिजनेस प्लान 2025-26 के अंतर्गत 33 केवी लाइन पर आवश्यक कार्य किए जाने के कारण 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सासनी प्रथम से जुड़ी विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को दोपहर 01:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सासनी प्रथम से निर्गत टाउन प्रथम, टाउन द्वितीय एवं इंडस्ट्रियल इगलास रोड 11 केवी पोषक बंद रहेंगे।
उक्त अवधि के दौरान संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। विभाग द्वारा सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस समयावधि में किसी भी प्रकार का विद्युत कार्य स्वयं न करें, क्योंकि परीक्षण के दौरान विद्युत आपूर्ति कभी भी आ सकती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी आशीष रत्न द्वारा TV30 INDIA को दी गई। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।