Visitors have accessed this post 10 times.

हाथरस। 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर इंदिरा नगर कॉलोनी स्थित कमल पब्लिक स्कूल में देशभक्ति के उत्साह के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विद्यालय परिसर से होकर नवग्रह मंदिर, हाथरस तक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड, हाथरस के निदेशक पं. अजय रावत रहे। उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर फीता काटते हुए रैली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
अपने संबोधन में पं. अजय रावत ने कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। हमें देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने का संकल्प लेना चाहिए। देश के लिए सोचना, बोलना और कार्य करना ही सच्ची देशभक्ति है।”
उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद से जुड़े हरी मोहन गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा, गौरव शर्मा, अखिलेश गुप्ता एवं घनश्याम सिंघल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रैली के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य मेनका गुप्ता के साथ शिक्षकगण शशि प्रभा, प्रीति रावत, फरहीन, प्रीति यादव, कनिष्का पचौरी, हिमांशी, रिंकी वर्मा, साधना सिंह, पिंकी सिंह, दीपिका, कामिनी शर्मा एवं अश्विनी शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
विद्यालय के प्रबंधक कमल गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं सहयोगियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।