Visitors have accessed this post 9 times.
हाथरस : जनपद में आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से एस0डी0आर0एफ0 वाहन को हरी झंडी दिखाकर आपदा मित्र/स्वयंसेवकों के दल को लखनऊ रवाना किया।
आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद से चयनित स्वयंसेवकों को राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय, लखनऊ में 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस चरण में शेष 21 आपदा मित्रों/स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया है। इससे पूर्व जनपद से 79 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण हेतु भेजा जा चुका है। इस प्रकार जनपद के कुल 100 आपदा मित्रों/स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाना है।
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी राहत कार्य के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशिक्षण उपरांत ये युवा जनपद में आपदा जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
जिला आपदा विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को आगजनी, बाढ़, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश, भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव तथा राहत कार्यों की आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
12 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात आपदा मित्रों/स्वयंसेवकों को आपदा किट एवं बीमा पॉलिसी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), आपदा लिपिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

INPUT – RAHUL SHARMA










