Visitors have accessed this post 11 times.
हाथरस : शासन के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य–2 रणधीर सिंह के निर्देशन में मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को परोसे जा रहे तैयार भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत सबसे पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रमनपुर में बच्चों को परोसी जा रही तैयार रोटी, चावल, दाल एवं सब्जी के नमूने जांच हेतु लिए गए। मौके पर उपस्थित 70 बच्चों को आईईसी कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता बनाए रखने एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट पहचानने के तरीकों की जानकारी दी गई।
इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय बालक रमनपुर से तैयार चावल व सब्जी के नमूने लिए गए, जहां 25 बच्चों को जागरूक किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय गदा खेड़ा से तैयार रोटी व सब्जी, प्राथमिक विद्यालय महमूद ब्राह्मण से तैयार दूध व तायरी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर ब्राह्मण से दूध व तायरी के नमूने जांच हेतु लिए गए। इन दोनों विद्यालयों में कुल 84 बच्चों को मिलावट पहचान एवं स्वच्छता से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई।
इसके अलावा सिकंद्राऊ तहसील के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नगला तारा सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय जनसोई से भी तैयार तायरी व दूध के नमूने एकत्र किए गए। दोनों विद्यालयों में मौजूद कुल 86 बच्चों को आईईसी कार्यक्रम के अंतर्गत साफ-सफाई एवं खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 14 खाद्य नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वहीं सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह ने स्पष्ट किया कि बच्चों के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

INPUT – RAHUL SHARMA










