Visitors have accessed this post 17 times.

सासनी : तहसील सासनी में उप जिलाधिकारी सासनी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा पनीर डेयरियों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत समामाई रूहल स्थित राजीव डेरी से की गई, जहां मौके पर कई कमियां पाई गईं। इन कमियों के आधार पर डेरी संचालक को सुधार नोटिस जारी किया गया। इसके पश्चात खाद्य सुरक्षा टीम ने जलेसर रोड स्थित बालाजी डेयरी का निरीक्षण किया, जहां से मिश्रित दूध एवं पनीर के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। अधिकारियों ने साफ-सफाई और गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

INPUT – BEAURO REPORT