Visitors have accessed this post 638 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

इटावा- राज्य सरकार के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन के प्रयास से अन्य राज्यो में फंसे जनपद के लोगो लाया जाना जांरी है। इसी कड़ी में राजस्थान से श्रमिको का आना प्रारंभ। अभी तक 64 श्रमिक आ चुके है। लगभग 250 के आने की उम्मीद।2 बसों से आये है 64 लोग। मेडिकल चेकअप के बाद जिनमेँ कोरोना के लक्षण नही है, उन्हें घर भेजा जा रहा है, ये सभी घर मे 21 दिन होम क्वारंटाइन रहेंगे इटावा में सभी तहसीलों के है ये श्रमिक राजस्थान के साथ साथ गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से लाये गए है श्रमिक
उपजिलाधिकारी सदर सहित तहसील सदर की टीम स्वास्थ्य विभाग,नगर पालिका की टीम एआरएम रोडवेज और पुलिस,जिला सेवायोजन अधिकारी सभी उपस्थित रहे |