Visitors have accessed this post 464 times.

सहपऊ कोतवाली पुलिस ने एक शातिर किस्म के बदमाश को देशी बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसआइ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात को वह जलेसर रोड मानिकपुर चौकी इंचार्ज एसआई रामनरेश सिंह एवं हमराह गोपाल सिंह तथा कांस्टेबिल विपिन के साथ रात्रि में गश्त पर थे। रात लगभग एक बजे सादाबाद जलेसर मार्ग से दोहई लिंक रोड पर माता के मंदिर के पास एक युवक को घूमते हुए पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम ब्रजेश उर्फ भिकारी पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम उधेना बताया। जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से देशी पोनिया ( बंदूक ) बरामद की है। वह एक शातिर किस्म का बदमाश है। पुलिस ने उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।

INPUT – Akhilesh kumar