Visitors have accessed this post 876 times.

रिपोर्ट:-शैलेन्द्र बाबू 
दिनांक 06.05.2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद बलरामपुर में परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में कुल 36 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत थीं, जिसमें 09 पत्रावलियों में दोनो पक्ष उपस्थित हुए । परामर्शन के बाद 04 पत्रावलियों का सफल निस्तारण सम्भव हो सका ।
 परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता अरुण यादव ,बन्दना मिश्रा ,तनवीर जहां, संजय कुमार पाण्डेय, कृष्णा तिवारी का सराहनीय योगदान रहा ।
निस्तारण में, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सुरेन्द्र शर्मा ,म0हे0का0 अन्नपूर्णा अवस्थी म0का0 अंजू त्रिपाठी का भी विशेष योगदान रहा।
पत्रावलियों के निस्तारण का विवरण निम्न हैः-
1-आरिफ बानो बनाम अशलम थाना सा0 नगर जनपद बलरामपुर
2-मूर्ता देवी बनाम रामकुमार थाना ललिया जनपद बलरामपुर
3-अमिरका बनाम सरिता थाना ललिया जनपद बलरामपुर
4-सरस्वती गुप्ता बनाम रवि गुप्ता थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर