Visitors have accessed this post 696 times.
सासनी : 3 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी इकाई के कार्यकर्ताओं ने हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र की दलित बिटिया की निर्मम हत्या को लेकर दो मिनट का मौन रख भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और दलित बिटिया के साथ निर्मम तरीके से हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।
शुक्रवार की देर शाम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा बच्चा पार्क मेें एक शोक सभा अयोजित कर दलित बेटी के साथ हुई जघन्य एवं घोर निंदनीय घटना के की उत्तर प्रदेश सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए केंडल जलाकर श्रद्धांजली दी । इस मौके पर अभिषेक शर्मा, समीर हुसैन, लव तौमर, अंशुल कुशवाह, सुगुन शर्मा, लव उपाध्याय, शुभम, गोरव शर्मा, अमित, गोरव, संजय कुशवाह, नितिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
input: avid hussain