Visitors have accessed this post 587 times.

सासनी : 8 अक्टूबर। महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही स्वयं सहायता योजना के तहत गांव सिंघर्र में राशन दुकान का शुभारंभ किया गया।
गुरूवार को दुकान का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए भारतीय किसान संघ हाथरस जिला महामंत्री कुंवर कन्हैया सिंह तोमर ने कहा कि आज महिलायें सभी क्षेत्रों में पुरूषों के कंधे से कंध मिलाकर देश और समाज में अपना योगदान दे रही है। इसी के चलते गांव में बाबा साहब महिला स्वयं सहायता समूह के बैनरतले गांव में राशन वितरण दुकान का उद्घाटन किया गया है। जिससे ग्रामीणों को गांव में ही बाजार की सुविधा मिल सके। इस दौरान सुभाष दीक्षित, प्रधानपति रामबाबू दिवाकर, जयवीर बीडीसी, भूरी खां, बनी सिंह, बाबा नेमगिरी, साहब सिंह, एवं समूह की महिलायें मौजूद थी।

input: avid hussain