Visitors have accessed this post 453 times.

सहपऊ में पशु चोरों ने पशु पालकों की नींद हराम कर रखी है, आए दिन पशु चोरी की घटनाएं होने से पशु पालकों में बेहद आक्रोश बना हुआ है।
सहपऊ कस्बे के मोहल्ला बरीवाला निवासी रामबाबू कुशवाह पुत्र गोवर्धन कुशवाह की भैंस पशु चोर मैक्स गाड़ी में डाल कर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि रात को पशु चोर जिनकी संख्या आठ थी, उसकी भैंस को खोलकर ले गये। जब चोर उसके मकान से कुछ दूरी पर भैंस को मैक्स में लोड कर रहे थे, उसी समय उसकी आंख खुल गयी। उसने शोर भी मचाया लेकिन अन्य लोगों के जागने से पहले ही चोर गाड़ी में भेंशों को लेकर भाग गए। उसकी भैंस ने आठ दिन पहले ही पड़िया को जन्म दिया था। उसके जागने के कारण चोर भैंस की पड़िया को छोड़ गए। भैंस की कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है। पीड़ित ने अज्ञात पशुचोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है।

INPUT – Akhilesh Kumar