Visitors have accessed this post 516 times.
सासनी : 19 नवंबर। अखिल भारतीय वाष्र्णेय वेलफेयर एसोसियेशन की महिला पदाधिकारियों और मेंम्बर्स की एक आवश्यक बैठक नगर कार्रालय पर आहूत की गई। जिसमें महिला पदाधिकारियों ने गरीब कन्या की शादी में होने वाले खर्च पर चर्चा की।
बैठक में अध्यक्षा श्रीमती प्रगति वाष्र्णेय ने कहा कि समाज में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी बेटियों की शादी का खर्च वहन नहीं कर सकते है। ऐसी कन्याओं की शादी में संस्था द्वारा सहयोग दिया जाता है, जिससे गरीब कन्या की डोली भी खुशी-खुशी अपने ससुराल जाए। इस दौरान श्रीमती वृजवाला, नीतू, दीप्ति, दीक्षा, गीता, राजकुमारी, आशी, अंजू, रजनी, अर्चना, रानी, कंचन, स्मृति, गीता, अंजू आदि मौजूद थीं
input : avid hussain