Visitors have accessed this post 458 times.

विद्युत वितरण तृतीय खंड हाथरस के उपखंड प्रथम सिकन्द्राराऊ के अंतर्गत तैनात जेई रवि कुमार की मौत के बाद विभाग द्वारा परिवार को पेंशन और मृतक की पत्नी को नौकरी देकर सराहनीय कार्र किया है।
यह जानकारी देते हुए एक्सईन तनवीर सिंह ने बताया कि रवि कुमार की बीमारी के चलते मलखान सिंह में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी असर होने लगा। यह देखते हुए विभाग द्वारा मृतक की पत्नी नीतू रानी को विभाग में नौकरी देकर परिवार के भरण पोषण की समस्या का निराकरण किया है।

INPUT – Avid Hussain