Visitors have accessed this post 453 times.

कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अपनी पत्नी की पिटाई लगाने के अरोप में बांछित होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार पुलिस कप्तान के आदेशानुसार और सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि कोतवाली में दर्ज पत्नी से मारपीट के मामले में बांछित युवक कहीं जाने की फिराक में तहसील सासनी गेट के सामने खडा है। पुलिस सूचना के आधार पर तहसील सासनी गेट पर पहुंची तो वहां खडा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस ने दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ अभियोग के आधार पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ मंे युवक ने पुलिस को अपना नाम कुलदीप पुत्र रामस्वरूप् निवासी जंगलगढी थाना जवां अलीगढ बताया है। युवक को गिरफ्तार करने वालों में एसआई अवधनारायण द्विवेदी, हैडकांस्टेबिल देवेन्द्र कुमार, आदि मौजूद थे।

INPUT – Avid Hussain