Visitors have accessed this post 273 times.

सासनी बस स्टैंड पर बस में चढते वक्त अज्ञात जेबकतरों ने एक दिव्यांग की जेब तराश दी। जिससे दिव्यांग की जेब में रखे उसके जरूरी कागजातों के साथ दिव्यांग यूनिक कार्ड भी चला गया।
दिव्यांग योगेश यादव पुत्र चिरंजीलाल निवासी तिलौठी दिव्यांग मंदबुद्धि सेवा समिति के अध्यक्ष हैं जो किसी काम से अपने परिवार के साथ भरतपुर जाने के लिए सासनी बस स्टैंड पर आए और जैसे ही वह रोडवेज बस में सवार हुए तो ताक लगाए बैठे जेबकट ने उनकी जेब तराश दी। जिससे जेब में रखे आधार कार्ड, पेनकार्ड, यूआईडी कार्ड सहित तमाम जरूरी कागजात तथा करीब पांच हजार रूपये जेबकट ने निकाल लिए। बस में टिकिट लेने के लिए जब जेब में हाथ डाल तो पर्स गायब देख उनके होश फाख्ता हो गये। आनन-फानन में उन्हें बीच रास्ते में ही उतरना पड़ा और किसी प्रकार घर पहुंचे। और घर से दोबारा रूपये लेकर गंतव्य को रवाना हुए समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp