Visitors have accessed this post 559 times.
चंदपा : लगातार बढ़ रही गर्मी से आलू किसान परेशान तेजी से कर रहा है आलू की खुदाई भंडारण के लिए पहुंचा रहा है कोल्ड स्टोर। चंदपा क्षेत्र में पिछले साल की अपेक्षा इस साल गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है । जिसके कारण कई फसलों में नुकसान की आशंका है जिसके चलते आलू किसान भी परेशान हैं । वही किसान आलू की बंपर पैदावार देखकर किसान खुश है । वहीं केवल गढ़ी निवासी किसान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मैंने 90 बीघा आलू की गए हैं अब मौसम में गर्माहट होती जा रही है बढ़ती हुई गर्मी से आलू खेत में खराब होने की आशंका बन जाती है । अगर आलू बढ़ती हुई गर्मी से पहले खुद कर कोल्ड स्टोर में रख जाए तो आलू में नुकसान होने से बच जाता है इसलिए हम लोग तेजी से आलू की खुदाई में जुट गया है । और जल्द से जल्द अपने आलू को कोल्ड स्टोर में पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
इनपुट :- शिवम जादौन
यह भी पढ़े : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp