Visitors have accessed this post 216 times.

सासनी में 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू को लेकर हर तरफ़ सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। जिसको सासनी की जनता भी समर्थन दे रही है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाया है।इस दौरान सभी जिलों में अग्निशमन विभाग स्वच्छता व सफाई का विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग किया जाएगा। इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए छूट होगी। वहीं मास्क न पहनने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। बिना मास्क के बाहर निकलने पर पहली बार में एक हजार रुपये जुर्माना लिया जाएगा। इसके बाद भी नहीं माने तो दूसरी बार 10 गुना ज्यादा जुर्माना लगेगा। शत प्रतिशत लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करना होगा। जिसके चलते एसपी हाथरस विनित जयसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय एसआई विपिन यादव ने मय फोर्स के साथ बाजार में गस्त किया। यहीं नहीं बल्कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर घूम रहे लोगों को हिदायत दी। और इसी के साथ प्रभारी गौरव सक्सेना ने सासनी वासियों से घर में रहने व मास्क लगाने की एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की कारी अपील। इस दौरान कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना, एसआई विपिन यादव,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार,कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह,महिला कांस्टेबल,मोना ढाका, ममता कुशवाहा व आदि पुलिस फोर्स रहा मौजूद।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : अनोखे पंछी के अनोखे अंडे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave