Visitors have accessed this post 1003 times.
हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर में कालीचरण नामक व्यक्ति की दुकान है जिसको गांव के कुछ दबंग युवक आए दिन अकारण परेशान करते हैं पीड़ित कालीचरण ने बताया उसी के मोहल्ले का निवासी गिर्राज किशोर काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है वह और उसके 4-5 दबंग भाइयो के द्वारा आए दिन उससे मारपीट की जाती है, आज भी दबंगों के द्वारा उसके घर पर हमला कर दिया गया और उसके परिवार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई किसी ने मारपीट और हमले का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया है वहीं पीड़ित दुकानदार कालीचरण ने दबंगों के खिलाफ थाने में में तहरीर दे दि है तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है
इनपुट : धर्मेन्द्र कुमार
यह भी पढ़े : कोरोना काल में बनाकर पीएं यह काढ़ा ,मिलेंगे काफी फायदे
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
![]()









