Visitors have accessed this post 866 times.

यह बच्चे जो पानी में तैरते नजर आ रहे हैं यह कोई तालाब नहीं है यह हाल हापुड़ मीनाक्षी रोड का है जहां हल्की बारिश में सड़क पर इतना पानी भर गया कि बच्चे उसमें तालाब का आन्नद ले रहे हैं। वास्तव में यह बच्चे नहीं जानते कि जिस पानी में वह तैर रहे हैं। उससे वह बीमार भी हो सकते हैं लेकिन हापुड़ नगरपालिका का तरफ कभी कोई ध्यान नहीं  हल्की बारिश होती है तो पूरा शहर  जलमग्न हो जाता है मीनाक्षी रोड, गोलमार्केट, कोठी गेट पर पानी इस कदर बढ़ जाता है कि मानो जैसे कोई तालाब हो। अनेकों बार नगर पालिका को इस संदर्भ में सूचना भी दी गई है लेकिन नगर पालिका कर्मचारियों की कान पर जूं तक नहीं रेंगती है मीनाक्षी रोड़ पर तो वर्तमान विधायक का निवास भी है वह जगह भी बरसात के पानी में डूब जाती है तो सोचो नगर के अन्य इलाकों में क्या हाल होगा। लेकिन नगर पालिका अधिकारी इस तरफ कभी कोई ध्यान नहीं देते हैं