Visitors have accessed this post 393 times.

जिला अधिकारी आवास सहित शहर में कई स्थानों पर दिखा तेंदुआ…जिला प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्र गोंडा में जारी किया अलर्ट ।

सांय 6:00 बजे के बाद निकलने पर जारी किया अलर्ट…बच्चों को अकेला ना छोड़ने वह घर का दरवाजा बंद रखने की जारी की चेतावनी|

जिला प्रशासन ने तेंदुआ देखने पर प्रशासन को सूचना देने की ऑडियो जारी कर किया अपील।

गोंडा डीएम आवास के बाद सिंचाई विभाग के सामने दिखा तेंदुआ अभी तक वन विभाग की पकड़ से बाहर है।

इससे गोंडा डीएम आवास, सिंचाई विभाग समेत आसपास के कई क्षेत्र के लोगों में खौफ है।

बताते चलें रविवार-सोमवार को गोंडा डीएम आवास में तेंदुआ घुसने की खबर आई थी।

रविवार-सोमवार डीएम आवास के सामने एक तेंदुआ घूमते हुए दिखा था।

मंगलवार को सिंचाई विभाग के पास यह नजर आया है। कैमरे में इसकी तस्वीर भी कैद हो गई है।

इससे लोग भयभीत हैं। तेंदुए को पकड़ने की वन विभाग की टीम भी अबतक नाकाम रही है।

फिलहाल अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि डीएम आवास और अब सिंचाई विभाग के सामने दिखने वाला तेंदुआ एक ही है या अलग-अलग।

Mo Fahad copy

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE