Visitors have accessed this post 764 times.
कानपुर : हर साल की तरह इस साल भी नए साल के उपलक्ष्य मे इस्कॉन मंदिर मे प्रतियोगिता आह्वान मे 1 और 2 जनवरी को कानपुर के रहैथम ग्रुप की ऑनर सीमाढींगरा मैंम व उनकी टीम द्वारा किया गया शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन,जिसकी वहा पर उपस्थित दर्शकों ने खूब साराह व पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा की, कार्यक्रम के समापन के बाद रिदम ग्रुप की सीमा ढींगरा मैंम व उनकी पूरी टीम को इस्कॉन मंदिर के वाइस चेयरमैन द्वारा सभी को कार्यक्रम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित रहे
सीमाढींगरा सीमा ढींगरा मैंम (ग्रुप ऑनर) आरिका,श्रेया,शीला सिंह,अनुभूति,काव्या अध्या,अविका,वर्तिका,दीपिका,महिमा,चारु, अमीषा,अध्या,स्वर्णिका
शाम्भवी |
INPUT – VIJAU KUMAR
अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –