Visitors have accessed this post 412 times.
आपको बता दें कि आज संजीव यादव ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सपा का दामन थामा है ।
वही संजीव यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।
जिसको पूर्व विधायक एवं सपा प्रत्याशी मारहरा अंकित गौरव यादव उर्फ टीटू भैया ने सदस्य ग्रहण करवाई।
वहीं टीटू ने बताया कि संजीव यादव अपने घर फिर से वापस आ गए हैं
वहीं जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी परवेज जुबैरी ने बताया कि संजीव यादव पहले हमसे किसी कारण से गुस्सा हो गए थे
लेकिन अब वह समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाने को तैयार है
तथा सपा की सीट को भारी मतों से विजय दिलाने में हमारी मदद करेंगे
इस मौके पर उनके साथ फौजी ढाबा चौथा मिल पर अंकित यादव उर्फ विष्णु संतोष यादव विजेंद्र यादव डॉ राकेश सिंह सोलंकी शैलेंद्र सिंह यादव कोठारी सिंह यादव हर्षवर्धन गोलू डॉक्टर भगवान दास नीरज राजपूत वकील पिंकी वर्मा कैलाश राजपूत अवनीश चंद्र यादव दिनेश चंद्र यादव स्वर्ण सिंह बाबा मनीष यादव विवेक यादव निशांत यादव अमन यादव सोनू यादव प्रधान द्वारा सदस्यता ग्रहण की गई।
INPUT – PANKAJ GUPTA
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप









