Visitors have accessed this post 292 times.
सिकंदराराऊ : सर्व शिक्षा एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को संविलियन विद्यालय नगला शीशगर नगर क्षेत्र सिकंदराराऊ की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका यासमीन फातिमा गली मोहल्लों में जाकर नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन करके लोगों को जागरूक करने में जुटी है । उन्होंने नगला शीशगर गिहारा बस्ती में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों और महिलाओं को एकत्रित करके नारी शिक्षा चौपाल आयोजित की। जिसमें सभी महिलाओं को शिक्षा संबंधी पंपलेट बांटे और 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे जो विद्यालय में नहीं जाते हैं या ऐसे छात्र जिनका विद्यालय में नामांकन हुआ था, किसी कारणवश घर बैठ जाते हैं। उनको स्कूल में भेजना व नवीन प्रवेश कराने पर सहयोग की अपील की गई। ताकि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके। यासमीन फातिमा ने घर घर जाकर बताया कि डीबीटी का कार्य शुरू होने जा रहा है। इधर बच्चों का एमडीएम खाद्यान्न भी राशन डीलर के यहां आ चुका है जो कि शीघ्र बांटा जाएगा। इसलिए सभी बच्चे प्रतिदिन विद्यालय पहुंचें।
![]()
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप









