Visitors have accessed this post 737 times.
कानपुर: दक्षिण में बने न्यू मौरंग मंडी, बिनगवा, हमीरपुर रोड़ पर भदौरिया फीलिंग स्टेशन का शुभारंभ पूर्व छावनी विधायक रघुनन्दन भदौरिया द्वारा किया गया। जहां पूर्व विधायक ने बताया कि मानक और उच्च गुडवक्तता के साथ पेट्रोल व डीजल 24 घण्टे उपलब्ध किया जाएगा। महिलाओं व हवा,पानी की भरपूर व्यवस्था की गई है। हमारे फिलिंग स्टेशन में हर सुविधाओं को सुनियोजित तरीके से परिपूर्ण किया गया है |
INPUT-VIJAY KUMAR