Visitors have accessed this post 699 times.
सिकंदराराऊ : हिंदू सम्राट महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर प्रमुख उद्योगपति देवेंद्र राघव में सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव बरगांव में महाराणा प्रताप के नाम के बोर्ड का फीता काटकर लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान ने कहा कि आज की पीढ़ी को महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलकर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
उद्योगपति देवेंद्र राघव ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशहा अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया। महाराणा प्रताप सिंह ने मुगलों को कई बार युद्ध में भी हराया और हिंदुस्थान के पुरे मुगल साम्राज्य को घुटनों पर ला दिया।
इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह, गौरेश चौहान , अवनीश चौहान, जगबीर सिंह, विपिन सोलंकी, दीपक ठाकुर , मुन्नालाल , विंकू परमार , संतोष परमार आदि मौजूद रहे ।
![]()









