Visitors have accessed this post 597 times.
उन्नाव : सफीपुर कोतवाली के परियार गांव में बीते दिन बारात आई थी स्टेज पर जयमाल का कार्यकर्म चल रहा था तभी स्टेज पर दूल्हा बेहोश होकर गिर गया होश में आने के लिए चेहरे पर पानी डाला गया और बाल सहलाते समय हड़कंप मच गया…दरअसल दूल्हा धोखा देकर दुल्हन से शादी कर रहा था वहीं होश में लाने के लिए दूल्हे के चेहरे ओर सिर पानी डाला गया तो खुलासा हुआ..चेहरे पर पानी डालने और बाल सहलाते समय हेयर विग हाथ में आ गयी दूल्हे के गंजा होने की सूचना पर बारात में मचा बवाल..दुल्हन और उसके पिता ने धोखा देने का आरोप लगा कर लौटाई बारात…बिना दुल्हन लिए लौटी बैरंग लौटी बारात..सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझा बुझाकर मामले को शान्त कराकर बारात को वापस करा दिया..सफीपुर कोतवाली के परियार गांव में आई थी बारात।