Visitors have accessed this post 410 times.

सिकन्दराराऊ : भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक हमेशा धरतीपुत्र किसानों की लड़ाई लडता रहा। किसानों के हक और हुक़ूक़ के लिए निरंतर संघर्षरत है भारतीय किसान यूनियन।
उक्त बातें यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने फरुखाबाद जाते समय पन्त चौराहे पर स्वागत के दौरान कही। श्री शर्मा ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सत्यदेव पाठक, जिला महासचिव साजिद अली व प्रचारमंत्री राकेश यादव का स्वागत किया गया।
इस मौके पर अनार सिंह यादव, राजेश कुमार यादव , उम्मेद अली, राकेश यादव, पम्मी,निजाम, राधेश्याम, सौदान सिंह, रामचंद्र, रामस्वरूप वर्मा, ब्लाक हसायन अध्यक्ष विजेंद्र सिंह,बहादुर सिंह,जमुना प्रसाद आदि थे।

vinay

यह भी देखें :-