Visitors have accessed this post 501 times.
सादाबाद क्षेत्र की गांव बरामई खेड़ा में स्वर्गीय हाकिम सिंह बघेल की याद में दौड़ प्रतियोगिता लंबी कूद का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ सादाबाद विधायक प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी के अलावा आगरा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह धनगर द्वारा फीता काटकर किया गया है कार्यक्रम आयोजक योगेश बघेल द्वारा सभी का स्वाफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया है वही प्रथम विजेता को साइकिल द्वितीय विजेता को ट्रैक सूट वह तीसरे प्रतिभागी को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया है ।
इनपुट : रनजीत कुमार









