Visitors have accessed this post 618 times.
सिकंदराराऊ : रक्षाबंधन का त्योहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। भोर से ही भाई बहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े। लोगों ने गुरुवार को भद्रा होने से कारण रक्षाबंधन का पर्व शुक्रवार को मनाया। सुबह लोगाें ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। शहर से लेकर देहात तक मिठाई की दुकानें सज गईं थीं। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर खरीदारी जमकर की। सुबह बाइक से बहनें भाई के घर गईं। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया। पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला। भाइयों ने बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। इस दौरान वाहनों में भारी भीड़ रही। डग्गामार वाहनों ने भरपूर चांदी काटी और सवारियों से मनमाना किराया वसूल किया। 
इनपुट : विनय चतुर्वेदी









