Visitors have accessed this post 369 times.

हम आपको बता दें कि विकासखंड हसायन दुबई शीतल वाड़ा खरंजा आम रास्ता जलभराव कीचड़ से परेशान ग्रामीण निकलना पड़ता है पानी में होकर ग्राम प्रधान से तमाम कई बार शिकायत करने पर जलभराव जल निकासी की समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण हरि सिंह विनोद तोताराम कैलाश महेंद्र पप्पू रणवीर रामवीर सत्यदेव प्रेमपाल राहुल अनिल चंद्रपाल रुस्तम जोगेंद्र आदि ग्रामीण |

yatendra pratap