Visitors have accessed this post 609 times.
नगर में गत वर्षों की भांति आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में दूसरे दिन आदर्श बृजबासी रामलीला मंडल द्वारा बहुत ही सुन्दर मनोहारी और आकर्षक मंचन किया जा रहा है आज की रामलीला मंचन में मंडल द्वारा ताङका वध , अहिल्या उद्धार,और फुलवारी लीला का मंचन हुआ तथा प्रभु राम के जीवन से संबंधित वर्णन दर्शाये गये आज की रामलीला का शुभारंभ नगर के उद्योगपति कुलदीप दरगढ व किशन अग्रवाल के परिवार द्वारा संयुक्त रूप से आरती द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष मौनू माहेश्वरी, महामंत्री प्रबीन वार्ष्णेय डौबी, कोषाध्यक्ष मुकुल गुप्ता, प्रबंधक पंकज गुप्ता, संरक्षक गिरीश मोहन गुप्ता, संयोजक जितेंद्र वार्ष्णेय, व्यवस्थापक श्याम मूर्ति वार्ष्णेय,बरि.उपाध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय, सह कोषाध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय,वैभव गुप्ता, अतुल अग्रवाल,आशु अग्रवाल, विशाल दरगढ, हर्ष वार्ष्णेय,वनवारी लाल गुप्ता, सुरेन्द्र सहाय ,रंजीत पौरुष,विदित दरगढ आदि रहे।